पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में सोमवार देर रात एक जिम के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे रंगदारी का मामला हो सकता है।

बताया जा रहा है कि लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। घटना की पुष्टि बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने की है।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11 बजे पश्चिम विहार स्थित आउटर रिंग रोड पर आरके फिटनेस जिम में गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दो बाइक सवार बदमाशों ने जिम के बाहर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। घटनास्थल से एक खाली खोखा बरामद किया गया है।

फिलहाल पुलिस जिम मालिक से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।