अयोध्या। रामनगरी में राम मंदिर परिसर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सोमवार से शहर में सख्त ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस वजह से आम नागरिकों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हाईवे से शहर में प्रवेश करने वाले लगभग सभी मार्गों को सुबह से ही सील कर दिया गया, जिससे छात्रों, मरीजों और कामकाजी लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं।

वाहन रोककर प्रवेश पर पाबंदी
हनुमानगढ़ी की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी वाहनों को रोक दिया। रौनाही निवासी दीपक वर्मा अपनी बीमार मां को निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन हाईवे पर ही रोके गए। उन्होंने बार-बार अनुरोध किया, फिर भी पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

साकेतपुरी की अंशिका श्रीवास्तव भी सोमवार को सरयू नदी के पास जाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन नया घाट पर डायवर्जन लागू होने के कारण उनका वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सका। इसके कारण शहर में यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को लंबा समय सड़क पर इंतजार करना पड़ा।

पुलिस ने समझाया कारण
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए संवेदनशील मार्गों पर रोक लगाई गई है। उनका कहना है कि आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है।