कांठ नगर के मोहल्ला घोसीपुरा में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घर के बाहर खड़ी नर्सरी की छात्रा पांच वर्षीय मिष्टी को संकरे रास्ते से तेज रफ्तार में गुजर रही थार कार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पहले बच्ची से टकराई और फिर उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गई। वाहन का पहिया मासूम के सिर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तत्काल नर्सिंग होम और फिर मुरादाबाद ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और चालक सहित उसमें सवार तीन युवकों को बाहर निकालकर उनकी पिटाई कर दी। गुस्साई भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के पिता विवेक कुमार सैनी ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। विवेक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची की मां सलौनी गर्भवती हैं और घटना से गहरे सदमे में हैं।

मृत बच्ची मिष्टी मोहल्ले के एक निजी विद्यालय में नर्सरी की छात्रा थी। वह भाजपा कांठ मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद शीशपाल सैनी और वार्ड सभासद प्रियंका सैनी की पौत्री भी थी। हादसे के बाद राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस थार वाहन से हादसा हुआ, उस पर ‘आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) नगर अध्यक्ष’ लिखा हुआ था। कार को थाने ले जाने के दौरान भी लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इस घटना के बाद नगरवासियों ने संकरे मोहल्लों में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।