अयोध्या स्थित तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को बीते पंद्रह दिनों में दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। ताज़ा मामला 29 जनवरी की रात का है, जब करीब 9 बजकर 26 मिनट पर एक युवक ने फोन कर गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस घटना को लेकर परमहंसाचार्य ने अयोध्या पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

इससे पहले 17 जनवरी को भी उन्हें इसी तरह फोन के जरिए धमकाया गया था, जिसकी सूचना भी पुलिस को दी जा चुकी है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परमहंसाचार्य ने कहा है कि उन्हें लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में कोई इजाफा नहीं किया गया है। उन्होंने चिंता जताते हुए बताया कि वे लंबे समय से हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर मुखर रहे हैं, जिसके कारण वे कुछ कट्टरपंथी तत्वों के निशाने पर आ गए हैं।