टिहरी में पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल और एसआईसी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटी कॉलोनी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान टिहरी विधानसभा क्षेत्र में एडीबी समेत कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक किशोर उपाध्याय, शक्ति लाल शाह, पर्यटन सचिव धीराज गैबरियाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।