गोसाईगंज के सलारपुर के पास रविवार दोपहर करीब एक बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। वैदहा निवासी 16 वर्षीय रिया तिवारी अपनी छोटी बहन 14 वर्षीय प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी और पड़ोस की 13 वर्षीय अनवी तिवारी के साथ स्कूटी से मोतीगंज जा रही थीं, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गईं।
हादसे में तीनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। ट्रैजिक रूप से, अनवी तिवारी घटनास्थल पर ही घायल होने के कारण अपनी जान गंवा बैठीं, जबकि प्रियदर्शिनी रास्ते में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। रिया तिवारी को गंभीर हालत में परिजनों ने नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी रिया चला रही थी और हादसे के समय उसने हेलमेट नहीं पहना था। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।