सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने बंद किए गए स्कूलों को अब तक नहीं खोला है और ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार चाहती ही नहीं कि लोग पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब यह संख्या न्यूयॉर्क से भी अधिक हो गई है।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार पीडीए पाठशालाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि उनके अनुसार, अंग्रेजों के समय भी ऐसा अत्याचार नहीं हुआ था।
उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले “अच्छे दिन” लाने का वादा किया गया था, लेकिन अब पिछड़ों के अधिकार और सम्मान तक छिन लिए गए हैं। वहीं, 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी आरक्षण के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।