उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 28 और 29 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को रद्द कर दिया है। आयोग ने कहा है कि टीईटी के साथ ही प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षाओं की तिथियों का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। प्रारंभिक संभावना है कि टीईटी परीक्षा मई के मध्य में आयोजित की जा सकती है।

आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोग का वार्षिक भर्ती कैलेंडर तैयार किया जाएगा और उसी के अनुसार सभी परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। नए अध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई यह बैठक आयोग की पहली बैठक थी। इसमें परीक्षाओं की अंतिम तिथियां घोषित नहीं की गईं, लेकिन उनका रूपरेखा तैयार कर दी गई है। उम्मीद है कि शीतावकाश के बाद नए साल में आयोग खुलते ही तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।

टीईटी के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन फिलहाल यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इसी कारण 28 और 29 जनवरी की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। आयोग मई के मध्य में टीईटी कराने पर विचार कर रहा है और यदि कोई रुकावट नहीं आई तो 17 एवं 18 मई को परीक्षा संभव है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक को टीजीटी, पीजीटी और टीईटी परीक्षाओं के लिए तिथियों पर निर्णय लेने और अन्य भर्ती संस्थाओं के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए। आयोग ने कहा कि अन्य संस्थाओं की कार्यप्रणाली का अध्ययन कर केंद्रों के चयन का प्रारूप तैयार किया जाए और परीक्षा एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षाओं के आयोजन में समयबद्धता, पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित की जाए।

साक्षात्कार की तिथि आपत्तियों निस्तारण के बाद तय होगी
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती (विज्ञापन संख्या 51) का साक्षात्कार बाद में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने कई प्रश्नों और प्रक्रियाओं पर आपत्तियां दर्ज कराई हैं। कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा में धांधली का आरोप भी लगाया था। बैठक के दौरान प्रतियोगियों ने आयोग के सामने ज्ञापन भी सौंपा। आयोग ने निर्णय लिया कि आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद ही साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी।

पारदर्शिता के लिए नियुक्त होगा सतर्कता अधिकारी
a