शामली। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी द्वारा कल होने वाला आशीर्वाद पथ कार्यक्रम भारी बारिश के कारण स्थगित कर दिया है। इस संबंध में पार्टी के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि आज देर शाम भारी बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिसके चलते कल यानि 25 अक्टूबर को थानाभवन में होने वाले आशीर्वाद पथ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है, इसी प्रकार दबथुवा(सिवालखास) में आयोजित होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है।