मऊ में ट्रेलर से टकराई कुलपति की कार, हरेराम त्रिपाठी और पत्नी की मौत

महाराष्ट्र के कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक के कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हुआ। हादसे में कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर के कारण दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, कार और ट्रेलर की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक कुलपति हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बादामी देवी देवरिया के चकिया क्षेत्र के निवासी थे। हरेराम त्रिपाठी पहले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके थे और वर्तमान में रामटेक स्थित कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर वैभव मिश्रा बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी हैं। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि कार बनारस से बड़हलगंज होते हुए देवरिया जा रही थी। हादसे के समय नींद आने के कारण कार कुलपति हरेराम त्रिपाठी खुद चला रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने हाईड्रा और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर थाने ले गई, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here