मथुरा के वृंदावन में स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच भी दो कुत्ते मंदिर के प्रांगण में प्रवेश कर गए और खुलेआम घूमने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने सुरक्षा और प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।

मंदिर में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, साथ ही प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निजी सुरक्षा गार्ड भी मौजूद हैं। इसके बावजूद मंगलवार दोपहर प्रांगण में काले और सफेद रंग के कुत्ते घुमते देखे गए। श्रद्धालुओं ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया, जो वायरल हो गया।

घटना के बाद बुधवार को गोस्वामी परिवार की महिलाएं मंदिर में पहुंचीं और तांबे के कलश में गंगाजल लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर प्रांगण तक शुद्धिकरण किया। नीलम और यामिनी गोस्वामी ने कहा कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई और प्रांगण में कुत्तों के आने पर तत्काल शुद्धिकरण किया गया।

महिलाओं ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर की हाई पावर्ड प्रबंध समिति पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि समिति मंदिर के धन, संपत्ति और जमीन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी श्रद्धालु को कुत्तों के कारण चोट लगती है या भगदड़ होती है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।

शुद्धिकरण में रेनू गोस्वामी, पिंकी गोस्वामी, सुमन, अनुराधा, आशा, मधु, दीपा, राधा, संध्या और मीना गोस्वामी भी मौजूद थीं।