रामपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को रामपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान सपा और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा नेता आजम खां के जेल में सुविधाओं की मांग पर कहा कि अपराधी को जेल में विशेष सुविधाओं की कोई आवश्यकता नहीं होती। मौर्य ने एसआईआर (मतदाता सूची) से संबंधित विपक्षी दलों की असंतोषपूर्ण प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि मतदाता सूची में किसी का नाम दो बार नहीं होना चाहिए।

मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की एसआईआर के लिए समय बढ़ाने की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के पास जाकर यह मांग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है और 2017 का रिकॉर्ड एनडीए 2027 के चुनाव में तोड़ेगा।

घुसपैठियों पर सख्त रुख
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठियों को शरण दी और उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और उनका देश से निष्कासन किया जाएगा। मौर्य ने विपक्ष पर परिवारवाद और राजनीति का अपराधीकरण बढ़ाने का भी आरोप लगाया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम मौर्य वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में पहुंचे और पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पटेल ने देश की एकता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। मौर्य ने यह भी कहा कि यदि पटेल प्रधानमंत्री होते तो राम मंदिर निर्माण में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।

राम मंदिर और ध्वज कार्यक्रम
उन्होंने 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले ध्वज कार्यक्रम की सफलता की अपील की और कहा कि भव्य राम मंदिर देश के लोगों के संघर्ष का परिणाम है। मौर्य ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाए गए हैं।

विपक्ष पर निशाना और आगामी चुनाव तैयारी
मौर्य ने कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। बिहार में एनडीए की जीत के बाद सपा और आजम खां परिवार की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा जंगलराज खत्म करने की तैयारी कर रही है और यूपी में 2027 के चुनाव की तैयारी जारी है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक आकाश सक्सेना सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।