पीलीभीत। माधोटांडा क्षेत्र के पुरैना गांव में रविवार सुबह 44 वर्षीय महिला मंजीत कौर की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, महिला के पूर्व प्रेमी मुकेश ने बांके से सिर पर वार कर मंजीत की मौके पर ही हत्या कर दी और फरार हो गया।
महिला घर में अकेली थी
मंजीत कौर के पति सुवेग सिंह की पहले ही मौत हो चुकी थी। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि बड़े पुत्र कानपुर में रहते हैं, जबकि छोटा पुत्र अपनी बहन के साथ पंजाब में रहता है।
आरोपी फरार, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही माधोटांडा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और उसकी तलाश की जा रही है।
पिछले तीन साल से था संपर्क
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, मृतका के पति की मृत्यु के तीन साल बाद से मंजीत का संपर्क क्षेत्र के नलडेंगा निवासी मुकेश से था। रविवार की वारदात सुबह करीब आठ बजे हुई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि इस गंभीर हत्या मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।