जौनपुर। जिले के पंचहटिया इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चीनी मांझे की चपेट में आने से 28 वर्षीय डॉक्टर समीर हासिमी की मौत हो गई। घटना प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास हुई। गर्दन में गहरा घाव लगने के कारण मौके पर ही उनकी जान चली गई।

सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर समीर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी संभवतः उड़ती पतंग की डोर से उनका गला कट गया। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सीओ ने जनता से अपील की कि मकर संक्रांति या अन्य त्योहारों के दौरान चीनी मांझे के उपयोग से बचें। यह प्रतिबंधित है और इसके खतरनाक प्रभाव से जान-माल को जोखिम हो सकता है। उन्होंने कहा कि थोड़ी खुशी के लिए किसी की जान जोखिम में न डालें और त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाएं।