गदरपुर/बाजपुर। भाजपा विधायक अरविंद पांडे के भाई देवानंद पांडे और चार अन्य के खिलाफ बाजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में विधायक ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि दोनों पक्षों का नार्को टेस्ट कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके या उनके परिवार का दोष साबित होता है तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
पीड़ित संजय बंसल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी जमीन गांव मुंडिया पिस्तौर में है। वह इसे देखभाल और काम करने के लिए मझरा बक्श निवासी एक व्यक्ति को दे चुके थे।
संजय बंसल ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त 2025 को प्राधिकरण ने उन्हें मौके पर बुलाया और नई निर्माण गतिविधियों को अवैध ठहराते हुए “कारण बताओ” नोटिस जारी किया। इस दौरान, विधायक के भाई देवानंद पांडे और उनके साथियों ने उन्हें धमकी दी, कागजात फेंककर कहा कि जमीन उनकी है और उन्हें फिर से वहां दिखाई नहीं देना चाहिए। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से किरायानामा बनाकर जमीन कब्जाने की कोशिश की।
इस मामले में पुलिस ने देवानंद पांडे, जय प्रकाश तिवारी, मोहन पांडे और किशन पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच की जिम्मेदारी एसआई कैलाश चंद नगरकोटी को सौंपी गई है।