भारत-चीन सीमा के पास स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में इस समय बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। यहाँ की ठंडी बर्फीली चट्टानों ने प्राकृतिक रूप से शिवलिंग का आकार ले लिया है, जिसे देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं।
नीती गांव के समीप स्थित यह महादेव गुफा खासतौर पर सर्दियों में दर्शनीय होती है। दिसंबर से मार्च तक यहां बाबा बर्फानी के दर्शन होते हैं और श्रद्धालु न केवल आध्यात्मिक अनुभव बल्कि हिमालय की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लेते हैं।
हैदराबाद से आए अभिषेक और मोनिका ने कहा कि उन्होंने यहां के बारे में सुना था और इस बार मौका मिलते ही दर्शन करने आए। वहीं गमशाली गांव के रघुवीर सिंह ने परिवार सहित दर्शन कर मन को शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव बताया।
बर्फानी बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यहाँ का वातावरण और प्राकृतिक दृश्य दोनों ही मन को गहरी सुकून प्रदान करते हैं।