औरंगाबाद, सिडकुल थाना क्षेत्र में एक किशोरी की मौत ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस के अनुसार, लड़की ने घर में मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर हुई मामूली विवाद के बाद जहरीला पदार्थ निगल लिया। अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।

मूलरूप से लखीमपुर खीरी के सिंगहई क्षेत्र की रहने वाली यह 17 वर्षीय किशोरी सिडकुल के औरंगाबाद में परिवार सहित किराए पर रहती थी। परिवार के कई सदस्य अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते हैं। मंगलवार देर रात पुलिस को धनौरी के एक अस्पताल से सूचना मिली कि एक किशोरी को जहरीला पदार्थ निगलने के बाद भर्ती किया गया है। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़की के भाई ने उसे मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग न करने के लिए चेताया था। इसके बाद रात में दोनों के बीच फिर बहस हो गई, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।