देहरादून: लक्सर फायरिंग कांड में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती विनय त्यागी की शनिवार सुबह मौत हो गई। उसकी हालत 24 दिसंबर की घटना के बाद से ही नाजुक बनी हुई थी और वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर था।
एम्स प्रशासन के अनुसार, विनय त्यागी को 24 दिसंबर की रात गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका। शनिवार सुबह करीब सात बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती ने मौत की पुष्टि की है।
सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस एम्स पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई भी एम्स परिसर में ही की जाएगी।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके में फ्लाईओवर पर विनय त्यागी पर जानलेवा हमला किया गया था। उस समय पुलिस उसे रुड़की से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी को कई गोलियां लगी थीं। इस हमले के बाद से ही वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था।