भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी पर तीखे आरोप लगाए। त्रिवेदी ने दावा किया कि राहुल गांधी भारत विरोधी वैश्विक गठबंधनों का हिस्सा हैं और उन्हें सत्ता पाने के लिए ऐसे गठबंधनों की मदद लेनी पड़ रही है।
सैम पित्रोदा के इंटरव्यू को आधार बनाया
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कांग्रेस पार्टी ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस का सदस्य है और राहुल गांधी इस अलायंस के सह-अध्यक्ष भी हैं। त्रिवेदी ने इसे भारत विरोधी गतिविधियों से जोड़ा और सवाल उठाया कि जब पित्रोदा ने जॉर्ज सोरोस से जुड़े लोगों का हवाला दिया और कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तो क्या कांग्रेस पार्टी भारत की परवाह करती है या विदेशों की ताकतों के दबाव में काम कर रही है।
राहुल गांधी की विदेश यात्रा और भारत विरोधी कथन
भाजपा ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने हाल ही में जर्मनी की यात्रा के दौरान एक संस्थान में भारत विरोधी बयान दिए। त्रिवेदी ने इसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात न होने के मामले से जोड़ा और कहा कि मेहमान देश की अनुमति और कार्यक्रम तय करने में दोनों पक्षों की भूमिका होती है।
जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस की सत्ता योजना
सुधांशु त्रिवेदी ने 2020 के दावोस फंडिंग एलान का हवाला देते हुए कहा कि जॉर्ज सोरोस ने राष्ट्रवादी ताकतों को हराने और सिविल सोसाइटी को फिर से स्थापित करने के लिए बड़े पैमाने पर फंड देने की बात कही थी। उनका कहना था कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सत्ता पाने के लिए ऐसी भारत विरोधी ताकतों की मदद ले रहे हैं क्योंकि देश में उनकी सत्ता पाने की संभावनाएं सीमित होती जा रही हैं।