कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को उस समय सुर्खियों में आ गए, जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर लगाई, जिसमें मोदी, आडवाणी के पैरों के पास बैठे नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा कि किस तरह आरएसएस का एक सामान्य स्वयंसेवक और भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता नीचे से उठकर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बना। उन्होंने इस तस्वीर को प्रतीकात्मक बताते हुए संगठनात्मक ढांचे की मजबूती को रेखांकित किया और इसे प्रभावशाली करार दिया।
पोस्ट के बाद तेज हुई राजनीतिक चर्चा
दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों ने इसे भाजपा और आरएसएस की मजबूत संगठनात्मक संरचना से जोड़कर देखा, तो कुछ ने मौजूदा राजनीतिक संदर्भों में इसके निहितार्थ तलाशने शुरू कर दिए। सीडब्ल्यूसी बैठक से ठीक पहले आए इस पोस्ट ने सियासी माहौल में अतिरिक्त हलचल जरूर पैदा कर दी है।