चमोली। भू लगा खैनुरी गांव के बराली तोक के जंगल में पुलिस ने शनिवार को एक नवजात शिशु का शव पाया। मृतक शिशु के शरीर के कुछ हिस्से जंगली जानवरों द्वारा नोंचे गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष अनुरोध व्यास ने बताया कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने अपराह्न करीब सवा दो बजे इस जंगल में शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस टीम और क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे।

आशा कार्यकर्ता ने बताया कि मृत शिशु लगभग सवा आठ माह का था और सिर की तरफ से जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद डीएनए सैंपल सुरक्षित रखा जाएगा।

इसके साथ ही पुलिस ने गांव में गर्भवती महिलाओं की जानकारी जुटाई है और रविवार को भी पूछताछ के लिए टीम गांव में जाएगी।