चमोली के नारायणबगड़ के पास लेगुना में एक वाहन सड़क पर नियंत्रण खोकर लगभग 15 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार पाँच लोग हादसे का शिकार हुए।

घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी चार लोग घायल हुए। सूचना मिलने पर 108 आपातकालीन सेवा द्वारा घायलों को नारायणबगड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।