डोईवाला क्षेत्र में एक किशोरी की रहस्यमय मौत के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। गुस्साए लोगों द्वारा पुलिस पर चूड़ियां फेंकने और पथराव करने से स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। कोतवाली परिसर में भी लोगों की पुलिस से तीखी झड़प हुई।
केशव पुरी बस्ती में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल को लाठियां चलानी पड़ीं। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय तक बहस चली। घटनास्थल पर विधायक बृजभूषण गैरोला भी पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। मौके पर एसडीएम अपर्णा डोंडियाल, सीओ संदीप नेगी समेत कई थानों की फोर्स तैनात रही।
स्क्रीनिंग प्लांट में बंद कमरे में मिली किशोरी की लाश
शनिवार सुबह कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे स्थित एक स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गईं कुछ नाबालिग लड़कियों में से एक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया गया कि प्लांट में तैनात कर्मचारियों ने कुछ किशोरियों को डराया, जिससे कुछ मौके से भाग गईं, जबकि एक को कमरे में बंद कर दिया गया।
कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी मृत अवस्था में पाई गई। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया।
कोतवाली का घेराव, प्लांट को सील करने की मांग
स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहले कोतवाली पहुंचे और बाद में डोईवाला चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और स्क्रीनिंग प्लांट को सील करने की मांग उठाई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।