दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके के बाद चमोली जिले में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में असम राइफल, बम निरोधक दस्ते, पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया। वहीं, जिले के सभी प्रवेश द्वार और महत्वपूर्ण स्थलों पर चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया गया है।
पुलिस ने सोमवार देर रात से ही गैरसैंण, ग्वालदम, मंडल रोड और गौचर जैसे प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर सघन जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को बदरीनाथ धाम और ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते और असम राइफल के जवान तैनात किए गए। हाईवे और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा जांच जारी है।
जिले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।