डोईवाला। तेलीवाला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोला गया। एक दिन पहले शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस को स्कूल परिसर में तैनात किया गया। वहीं इस घटना के विरोध में विकासखंड के सभी प्राथमिक शिक्षकों ने संगठन के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर पढ़ाई कराई और अपना आक्रोश जताया।

गौरतलब है कि गुरुवार को विद्यालय के पास रहने वाला एक युवक स्कूल में घुस आया था और छात्राओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा। जब प्रधानाध्यापिका उषा रानी और अन्य शिक्षकों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ हाथापाई कर दी। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों तथा विभिन्न संगठनों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

शिक्षकों ने शुक्रवार को सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया था और इस संबंध में उप शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। अधिकारियों से भरोसा मिलने के बाद शनिवार को स्कूल दोबारा खोला गया, जहां किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ डोईवाला के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर ने कहा कि इस घटना ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर दिया है। उन्होंने शिक्षकों के लिए स्कूलों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, ताकि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से चल सके। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिक्षकों ने सांकेतिक विरोध के तौर पर काली पट्टी पहनकर पढ़ाई कराई और आगे की कार्रवाई संगठन की बैठक के बाद तय की जाएगी।