उत्तरकाशी के लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मानपुर क्षेत्र में रेखा मेहर (42) अपने आंगन में धूप सेंक रही थीं, तभी उत्तरकाशी से चौरंगी की ओर जा रही एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर उनकी ओर बढ़ गया। वाहन ने घर की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को देख परिजन और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।