नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। यह साल की पहली बड़ी सेल मानी जा रही है, जिसे गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित किया गया है। इस बार खास बात यह है कि प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों तरह के ग्राहकों के लिए सेल एक साथ लाइव की गई है। ऑफर के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, ऑडियो डिवाइस, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज और कंप्यूटिंग प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। जो लोग 40 हजार रुपये के बजट में नया लैपटॉप लेने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी कई विकल्प मौजूद हैं।
ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट
सेल के तहत अलग-अलग कैटेगरी में प्लेटफॉर्म लेवल की छूट तो मिल ही रही है, साथ ही बैंक ऑफर्स भी ग्राहकों को अतिरिक्त फायदा दे रहे हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर नॉन-प्राइम यूज़र्स को 10 प्रतिशत तक और प्राइम मेंबर्स को 12.5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसके अलावा तय सीमा से अधिक खरीदारी करने पर एकमुश्त डिस्काउंट का भी लाभ दिया जा रहा है। हालांकि, कार्ड-आधारित डिस्काउंट का इस्तेमाल अधिकतम आठ ट्रांजैक्शन तक ही किया जा सकता है।
40 हजार रुपये से कम में क्या मिलेगा
इस बजट रेंज में मिलने वाले लैपटॉप आमतौर पर Intel Core i3 या AMD Ryzen 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें नॉन-टच LCD डिस्प्ले, 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे लैपटॉप स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्क और रोजमर्रा के ब्राउजिंग टास्क के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। HP, Dell, Lenovo, Asus और Acer जैसे ब्रांड इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स ऑफर कर रहे हैं।
बजट में उपलब्ध प्रमुख लैपटॉप डील्स
सेल के दौरान Lenovo V15 G4 को करीब 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी सामान्य कीमत काफी अधिक रहती है। वहीं HP 15 लगभग 37,990 रुपये में उपलब्ध है। Acer Aspire Lite की कीमत घटकर 35,990 रुपये हो गई है, जबकि Asus Vivobook Go 14 को करीब 30,990 रुपये में लिया जा सकता है। Dell 15 लगभग 39,990 रुपये में और Lenovo IdeaPad Slim 3 करीब 38,490 रुपये में मिल रहा है।
कुल मिलाकर, Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 उन ग्राहकों के लिए अच्छा मौका साबित हो सकती है, जो सीमित बजट में भरोसेमंद लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं।