एपल ने तीन नई स्मार्टवॉच की लॉन्च, प्रीमियम से लेकर बजट मॉडल तक

नई दिल्ली। Apple Event 2025 में कंपनी ने तीन नए स्मार्टवॉच मॉडल पेश किए हैं: Apple Watch Series 11, Apple Watch SE 3 और Apple Watch Ultra 3। इन घड़ियों को प्रीमियम, रेगुलर और बजट सेगमेंट के उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Apple Watch Series 11

Series 11 में WatchOS 26 और Liquid Glass डिजाइन शामिल है। इसमें हार्ट हेल्थ और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी लाइफ लगभग 24 घंटे है और यह 100% रिसाइकल्ड एल्यूमिनियम से बनी है। नए मॉडल में 5G सपोर्ट, मजबूत सिरेमिक कोटिंग और Ion-X ग्लास, और नए कलर व फिनिश जैसे जेट ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और स्पेस ग्रे शामिल हैं।

Apple Watch SE 3

Apple Watch SE 3 में नया S10 प्रोसेसर है, जिससे परफॉर्मेंस तेज हुई है। इसमें Always-On डिस्प्ले, डबल टैप और कलाई हिलाकर कंट्रोल, साथ ही स्लीप एपनिया डिटेक्शन और म्यूजिक/पॉडकास्ट डायरेक्ट प्ले की सुविधा दी गई है। बैटरी लगभग 18 घंटे चलती है और चार्जिंग पहले से दो गुना तेज है।

Apple Watch Ultra 3

Ultra 3 प्रीमियम सेगमेंट के लिए है और एडवेंचर व आउटडोर एक्टिविटीज़ के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें बड़ी डिस्प्ले, पतले बेजल, हाई ब्राइटनेस और Always-On स्मूद डिस्प्ले है। फीचर्स में 5G, सैटेलाइट SOS, लोकेशन शेयरिंग, मैसेजिंग, हाइपरटेंशन मॉनिटरिंग और स्लीप स्कोर शामिल हैं। इसकी बैटरी लाइफ 42 घंटे तक है और यह नेचुरल और ब्लैक टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध होगी।

कीमत और उपलब्धता

  • Apple Watch Series 11: ₹46,900 से
  • Apple Watch SE 3: ₹25,900 से
  • Apple Watch Ultra 3: ₹89,900 से

स्मार्टवॉच की प्री-ऑर्डर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here