गूगल ने अपने जेमिनी एप में ‘पर्सनल इंटेलिजेंस’ नामक नया फीचर पेश किया है, जिसका मकसद यूजर्स को अधिक व्यक्तिगत और मददगार अनुभव प्रदान करना है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह फीचर लंबे समय से यूजर्स की मांग पर तैयार किया गया है।
इस नई सुविधा की मदद से यूजर्स सुरक्षित तरीके से जेमिनी एप को चुनिंदा गूगल एप्स से जोड़ सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप, जेमिनी यूजर की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझ पाएगा और अधिक सटीक उत्तर प्रदान करेगा।
सुंदर पिचाई ने क्या कहा?
सुंदर पिचाई ने बताया कि पर्सनल इंटेलिजेंस दो महत्वपूर्ण क्षमताओं को जोड़ता है:
-
जटिल और विविध जानकारियों को समझने की क्षमता
-
ईमेल, फोटो जैसी निजी जानकारी से आवश्यक विवरण निकालने की क्षमता
इन दोनों का संयोजन जेमिनी को यूजर के अनुरूप जवाब देने में सक्षम बनाता है।
फीचर कैसे काम करेगा?
गूगल के अनुसार, यह फीचर एडवांस्ड रीजनिंग और कनेक्ट किए गए एप्स से प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल करता है। उदाहरण के तौर पर, यदि यूजर अपनी ईमेल या फोटो एक्सेस करने की अनुमति देता है, तो जेमिनी उस डेटा का उपयोग करके अधिक समझदार और व्यक्तिगत उत्तर प्रदान कर सकेगा।
प्राइवेसी पर पूरा ध्यान
गूगल ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर में प्राइवेसी प्राथमिकता होगी:
-
सभी एप्स के कनेक्शन डिफॉल्ट रूप से बंद रहेंगे।
-
यूजर तय करेगा कि कौन-सा एप्स कनेक्ट करना है।
-
कोई भी डेटा यूजर की अनुमति के बिना शेयर नहीं होगा।
इसका मतलब है कि पूरी तरह नियंत्रण यूजर के हाथ में रहेगा।
किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। अमेरिका में गूगल एआई प्रो और एआई अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर वेब, एंड्रॉइड और iOS तीनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। गूगल का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इसे और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाए।