Lyne Originals ने भारतीय बाजार में अपना नया फिटनेस ट्रैकर Lyne Lancer 19 Pro उतार दिया है। यह वियरेबल बड़ी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
Lyne Lancer 19 Pro में 2.01 इंच की फुल टचस्क्रीन दी गई है, जो यूजर्स को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देती है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, जिससे स्मार्टफोन को जेब से निकाले बिना कलाई से ही कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए स्मार्टवॉच में इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं।
हेल्थ और फिटनेस के लिहाज से इस ट्रैकर में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) ट्रैक करने के लिए सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो अलग-अलग शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करते हैं। नोटिफिकेशन अलर्ट, कॉल रिकॉर्डिंग और रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए हैं।
Lyne Lancer 19 Pro को IPX4 रेटिंग मिली है, जिससे यह पसीने और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है। कंपनी ने इसमें 210mAh की बैटरी दी है। दावा है कि सामान्य इस्तेमाल में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह तीन से चार दिन तक चल सकती है, जबकि स्टैंडबाय मोड में इसकी बैटरी लाइफ करीब 12 दिन तक की हो सकती है। चार्जिंग के लिए बॉक्स में मैग्नेटिक चार्जिंग केबल दी गई है और साथ में मैग्नेटिक स्ट्रैप भी मिलता है।
कीमत की बात करें तो Lyne Lancer 19 Pro को भारत में 1,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फिलहाल देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है, जबकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।