बार-बार मोबाइल चार्ज करने की परेशानी से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए रियलमी ने मिड-रेंज बाजार में एक नया विकल्प पेश किया है। कंपनी ने Realme P4x 5G को लॉन्च किया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है। लंबे बैकअप के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में फास्ट चिपसेट भी लगाया गया है, जिससे यह अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरता है।

रियलमी ने दावा किया है कि जिस कीमत में यह फोन उतारा गया है, उस श्रेणी में किसी अन्य ब्रांड के फोन में VC कूलिंग सिस्टम नहीं मिलता। यह तकनीक फोन के ओवरहीट होने पर तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करती है, जिससे गेमिंग और हैवी यूज़ के दौरान प्रदर्शन स्थिर रहता है।

Realme P4x 5G की कीमत

  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹15,499

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹16,999

  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹17,999

प्रतिद्वंद्वी कौन?

₹15,000 से ₹20,000 की श्रेणी में इस फोन की टक्कर OPPO K13 5G, vivo T4x 5G, Motorola Edge 60 Stylus, और Realme 15x 5G जैसे मॉडलों से होगी।

Realme P4x 5G: प्रमुख फीचर्स

डिस्प्ले

  • 6.72 इंच FHD+ स्क्रीन

  • 144Hz रिफ्रेश रेट

  • 90fps गेमिंग सपोर्ट

  • 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस

प्रोसेसर

  • MediaTek Dimensity 7400 Ultra

  • Antutu स्कोर: 780K+ (कंपनी के अनुसार)

रैम व स्टोरेज

  • 8GB RAM (वर्चुअल RAM से 18GB तक बढ़ाने की सुविधा)

  • अधिकतम 256GB इनबिल्ट स्टोरेज

कैमरा

  • डुअल रियर सेटअप

    • 50MP प्राइमरी कैमरा

    • 2MP सेकंडरी सेंसर

  • 8MP फ्रंट कैमरा

बैटरी

  • 7000mAh की बैटरी

  • 45W फास्ट चार्जिंग

  • रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट