छतरपुर (मध्य प्रदेश) – बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया, जब धर्मशाला की दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब देशभर से श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर्व के लिए बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। मिर्जापुर से आई महिला श्रद्धालु की दीवार के मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में भी मिर्जापुर क्षेत्र के लोग शामिल हैं, जो गढ़ा गांव स्थित एक होम स्टे में रुके हुए थे।
धीरेंद्र शास्त्री ने की अपील
बढ़ती भीड़ को देखते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचते हुए अपने घरों में ही गुरु पूर्णिमा पर्व मनाएं। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने दी जानकारी
राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दीवार गिरने की इस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हुई है और कई अन्य लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
Read News: गोपाल खेमका मर्डर केस का आरोपी विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर