भारत में ADAS (Advanced Driver Assistance System) अब आम कार खरीदारों के लिए और अधिक सुलभ हो गया है। पहले यह फीचर केवल प्रीमियम और लग्जरी कारों में उपलब्ध था, लेकिन अब सेफ्टी और ड्राइवर सहायता से जुड़ी यह तकनीक मिड-रेंज कारों में भी देखने को मिल रही है। ADAS को दो स्तरों में बांटा गया है—लेवल 1 और लेवल 2। लेवल 2 नए वेरिएंट के साथ आता है और इसमें अधिक उन्नत सुविधाएं दी गई हैं।
होंडा अमेज़ अब ADAS वाला सबसे किफायती मॉडल पेश करती है। अमेज़ के टॉप-एंड ZX वेरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपए है और यह अपनी श्रेणी की एकमात्र सेडान है जिसमें यह फीचर उपलब्ध है।
टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO
लेवल 2 ADAS वाली टाटा नेक्सन अब सब-4 मीटर SUV में उपलब्ध है। यह फीचर फ़ियरलेस +PS पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट और रेड डार्क संस्करण में मिलता है। कार में 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, EBD और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।
महिंद्रा XUV 3XO भी ADAS के साथ आती है। यह फीचर AX5 L वर्ज़न में उपलब्ध है, जबकि टॉप-स्पेक AX7 L वेरिएंट में लेवल 2 ADAS मिलता है।
होंडा एलिवेट और किआ सोनेट
होंडा की अन्य कारों जैसे सिटी सेडान और एलिवेट SUV में भी ADAS सुविधा दी गई है। सिटी में यह V, VX और ZX वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि एलिवेट के लिए ZX वेरिएंट में ADAS मिलता है।
किआ की सोनेट में भी ADAS फीचर है, हालांकि यह लेवल 1 है। लेवल 1 ADAS Hyundai Venue के SX(O) वेरिएंट में भी मिलता है। इन कारों में 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में ADAS फीचर अधिक कारों में मिलेगा और इसकी कीमतें और अधिक किफायती होंगी। फिलहाल, होंडा अमेज़ ADAS के साथ सबसे सस्ता विकल्प बनी हुई है।