सहारनपुर। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बार्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। सोशल मीडिया पर ट्रेलर और डायलॉग्स ने पहले ही दर्शकों के बीच देशभक्ति का उत्साह भर दिया था। 1997 में आई पहली ‘बार्डर’ फिल्म की तरह, इस बार भी भारतीय सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति का जज्बा बड़े पर्दे पर जीवंत नजर आया।
फिल्म के पहले दिन सिनेमाघरों में युवा और बुजुर्ग, दोनों ही दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे। फिल्म में जंग की चुनौतियां, सैनिकों की भावनाएं और दुश्मन को जवाब देने का साहस हर सीन में स्पष्ट था। सनी देओल के दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों में जोश और उत्साह भर दिया।
वरूण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की अभिनय प्रतिभा ने भी दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। जीएनजी माल में फिल्म के दौरान भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज उठा। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी ने फिल्म देखते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। तीन घंटे 18 मिनट की यह फिल्म दर्शकों को अंत तक स्क्रीन से जोड़कर रखती है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
सिने प्रेमी अशोक गांधी ने कहा, “फौजी के लिए बार्डर सिर्फ नक्शे पर खींची गई लकीर नहीं, बल्कि देश के प्रति वादा है। सनी देओल का डायलॉग ‘जहां फौजी खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा’ हर किसी में जोश भर देता है।”
रिया कश्यप ने फिल्म के बारे में कहा, “फिल्म बेहद रोमांचक और देशभक्ति से भरी है। वरूण धवन ने डायलॉग ‘हम पूजा भले राम की करें, लेकिन तेवर परशुराम के रखें’ का शानदार प्रदर्शन किया। हर किरदार की प्रस्तुति अलग और प्रभावशाली है।”
सौम्या कर्णवाल ने बताया, “फिल्म में देशभक्ति के डायलॉग्स ने उत्साह और प्रेरणा का अहसास कराया। ‘हमारी तादाद कम हो सकती है लेकिन ताकत किसी से कम नहीं’ जैसी लाइनें दिल को झकझोर देती हैं।”
दिव्यांशी शर्मा ने कहा, “फिल्म में हर कलाकार ने अपने किरदार में जान डाल दी है। ‘जंग हथियारों से नहीं, जुनून से जीती जाती है’ वाला डायलॉग सबसे प्रेरक है। यह फिल्म हर देशभक्त के लिए उत्साह और गर्व का अनुभव है।”
‘बार्डर 2’ ने पहले दिन ही दर्शकों का भरपूर समर्थन और प्रशंसा हासिल कर ली है, और देशभक्ति की भावना से हर सीन दर्शकों के दिलों को जोड़ रहा है।