BYD Atto 2 भारत में जल्द होगी लॉन्च, क्रेटा इलेक्ट्रिक को मिलेगी कड़ी टक्कर

चीन की प्रमुख ऑटो कंपनी BYD भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले ही भारतीय बाजार में Atto 3, Seal, eMax 7 और Sealion जैसी कारें पेश कर चुकी है। अब BYD अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Atto 2 को भारत में टेस्टिंग कर रही है और हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर देखा गया।

BYD Atto 2 की संभावित कीमत
यह मॉडल पहले ही यूके में लॉन्च हो चुका है और भारत में इसके फीचर्स में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है। अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 35 लाख रुपये हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Hyundai Creta Electric से होगा।

बैटरी और परफॉर्मेंस
भारत में लॉन्च होने पर BYD Atto 2 में 45 kWh की BYD ब्लेड बैटरी दी जा सकती है, जो एक बार चार्ज होने पर WLTP सर्टिफाइड रेंज के अनुसार 463 किमी तक चल सकती है। इसमें FWD मोटर लगी है, जो 174 bhp की पावर और 290 Nm टॉर्क प्रदान करती है। यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.9 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है।

डिजाइन और फीचर्स
BYD Atto 2 का डिजाइन आगे से काफी आकर्षक है। इसमें ‘मोबियस रिंग’ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स, NFC की, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एल्युमीनियम रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVMs और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह SUV भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धात्मक रेंज और प्रीमियम फीचर्स के दम पर ध्यान खींचने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here