मेरठ। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कभी-कभी ऐसे कदम उठाते हैं जो उन्हें कानूनी मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसा ही मामला मेरठ का रहने वाला शादाब जकाती के साथ सामने आया। शादाब सोशल मीडिया पर कई फेमस वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक विवादित वीडियो उन्हें पुलिस के शिकंजे में फंसा गया। वीडियो में शादाब ने एक बच्ची के साथ आपत्तिजनक संवाद किए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
शादाब जकाती मेरठ के निवासी हैं और उनके फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। कुछ साल पहले वह खाड़ी देशों में नौकरी करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने वीडियो बनाने को करियर बनाया। उनका हालिया वीडियो, “10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी”, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसी के कारण उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। शादाब फिल्मी सितारों के साथ भी कई रील बना चुके हैं।
विवादित वीडियो:
शादाब ने वीडियो में एक दुकानदार का किरदार निभाया, जिसमें बच्ची चिप्स-बिस्किट खरीदती है और कहती है कि उसकी मम्मी पैसे देंगी। इसके बाद शादाब वीडियो में कहते हैं कि अगर बच्ची इतनी खूबसूरत है तो उसकी मां कितनी खूबसूरत होगी और वीडियो में बच्ची के घर जाकर महिला से आपत्तिजनक बातें करते हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने शिकायतें करना शुरू कर दी।
पुलिस कार्रवाई और कोर्ट से जमानत:
शास्त्रीनगर निवासी राहुल ठाकुर ने वीडियो को लेकर डीजीपी, सीएम, महिला आयोग और बाल आयोग को शिकायत की। इसके बाद इंचौली पुलिस ने शादाब को बुलाकर पूछताछ की और अनीस की तहरीर पर धारा 296 व 67 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। गुरुवार को शादाब को कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम सदर डॉक्टर दीक्षा जोशी के समक्ष शपथ-पत्र और माफीनामा देने के बाद उन्हें जमानत मिल गई।
इंचौली एसओ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद शादाब को कोर्ट से जमानत मिली और फिलहाल उन्हें छोड़ा गया है।