किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने अजान के समय लाउडस्पीकर के अत्यधिक उपयोग पर चिंता जताई है। उन्होंने समुदाय के लोगों से अपील की है कि अजान के दौरान आवाज की सीमा का ध्यान रखें और इसे अनावश्यक रूप से तेज न किया जाए।

अख्तरुल ईमान, जो AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के करीबी माने जाते हैं, बिहार में पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं। उनके इस बयान को न सिर्फ धार्मिक बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की सोच से जोड़कर देखा जा रहा है।

विधायक ने इस्लामी शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम में संतुलन और संयम पर विशेष जोर दिया गया है। उनका कहना है कि अजान का उद्देश्य केवल नमाज के समय की जानकारी देना, मस्जिद की ओर बुलाना और अल्लाह की इबादत का संदेश फैलाना है, न कि शोर या हल्ला मचाना। उन्होंने कहा कि अजान की आवाज़ का एक सीमित दायरा होना चाहिए और इसे इतनी तेज नहीं किया जाना चाहिए कि वह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे।

अख्तरुल ईमान ने अपने मोहल्ले का उदाहरण देते हुए बताया कि मस्जिद के आसपास केवल 500 मीटर के दायरे में लोग ही नमाज अदा करने आते हैं, बावजूद इसके अजान की आवाज इतनी तेज होती है कि पूरा इलाका सुन सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि धार्मिक परंपराओं का पालन करते समय पड़ोस और समाज की सुविधा का भी ध्यान रखना जरूरी है।

विधायक ने देश के वर्तमान सामाजिक माहौल का हवाला देते हुए सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान की है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।