चीन की ऑटो कंपनी Geely ने अपने प्रमुख मॉडल Galaxy M9 PHEV की जबरदस्त लोकप्रियता का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बताया कि इस कार की बुकिंग खुलने के पहले 24 घंटों में ही 40,000 से अधिक प्री-सेल ऑर्डर मिल गए। यह प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी 6 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,93,800 युआन (लगभग 22.08 लाख रुपए) से 2,58,800 युआन (लगभग 29.50 लाख रुपए) तक है। Galaxy M9 PHEV खासतौर पर उन परिवारों के लिए बनाई गई है जो 6-सीट कॉन्फिगरेशन और लंबी दूरी की हाइब्रिड ड्राइविंग चाहते हैं।
डिजाइन और इंटीरियर
Galaxy M9 का डिजाइन गैलेक्सी स्टारशिप कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसे 2024 बीजिंग ऑटो शो में पेश किया गया था। इसमें ‘ब्रिलियंट गैलेक्सी’ एलईडी लाइट बार लगा है जो फ्रंट हेडलैंप्स को जोड़ता है। बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें LiDAR सेंसर भी है। कार की लंबाई 5,205 मिमी, चौड़ाई 1,999 मिमी, ऊंचाई 1,800 मिमी और व्हीलबेस 3,030 मिमी है, जो इसे मर्सिडीज-बेंज GLS से केवल 4 मिमी छोटा बनाता है।
इंटीरियर में तीन रो वाली 2+2+2 सीटिंग है। सभी सीटें पावर-एडजस्टेबल हैं और पहली दो रो में हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन उपलब्ध है। पीछे की सीटों पर बैठने वालों के लिए 17.3 इंच का 3K रूफ डिस्प्ले, फोल्डिंग टेबल और 9.1 लीटर का रेफ्रिजरेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुविधाएं और केबिन स्पेस
Galaxy M9 PHEV में सामान रखने की क्षमता भी शानदार है। सभी सीटें खुली होने पर 328 लीटर स्टोरेज मिलता है, जबकि दूसरी और तीसरी रो मोड़ने पर 2,171 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। कार में 27-स्पीकर वाला फ्लाइम ऑडियो सिस्टम, 12.66-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले और ड्राइवर व सामने बैठे यात्री के लिए दो 30-इंच के टचस्क्रीन लगे हैं, जो हाई-टेक अनुभव प्रदान करते हैं।