क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदना कितना फायदेमंद? जानें फायदे और जोखिम

भारत में सोना पारंपरिक रूप से एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है और इसकी खरीदारी लंबे समय से लोगों की आदत में रही है। पहले जहां इसकी खरीद केवल कैश में होती थी, वहीं अब समय के साथ इसमें बदलाव आया है और लोग क्रेडिट कार्ड से भी सोना खरीदने लगे हैं। हालांकि यह सुविधा सुविधाजनक है, लेकिन इससे जुड़े जोखिमों और लाभों को जानना जरूरी है।

अनुशासित उपयोगकर्ताओं के लिए ही फायदेमंद

FPA Edutech के निदेशक सीए प्रनीत जैन के अनुसार, क्रेडिट कार्ड उन्हीं लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो समय पर भुगतान करते हैं। यदि भुगतान में चूक होती है, तो 36% से 42% तक की सालाना ब्याज दर, लेट फीस, जीएसटी और अन्य शुल्कों का सामना करना पड़ सकता है। रिवॉर्ड पॉइंट्स एक आकर्षण हो सकते हैं, लेकिन देरी से भुगतान आपको आर्थिक रूप से परेशान कर सकता है। इसीलिए क्रेडिट कार्ड से सोने में निवेश करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है।

क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने के फायदे

  • रिवॉर्ड और कैशबैक: क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने पर कई ब्रांड आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक प्रदान करते हैं। जैसे टाइटन SBI कार्ड, तनिष्क पर 3% तक वैल्यू बैक देता है, जबकि कुछ अन्य ब्रांड 5% तक का कैशबैक ऑफर करते हैं।
  • अग्रणी कार्ड की सुविधाएं: स्टैंडर्ड चार्टर्ड अल्टीमेट और HDFC रेगालिया गोल्ड जैसे कार्ड्स गोल्ड पर रिवॉर्ड्स देते हैं, जिन्हें बाद में डिस्काउंट या अन्य लाभों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

जोखिम और अतिरिक्त शुल्क

  • स्वाइप फीस: क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने पर 3.5% या इससे अधिक प्रोसेसिंग चार्ज लग सकता है, जो पहले से महंगे सोने की लागत और बढ़ा देता है।
  • अंतरराष्ट्रीय शुल्क: यदि अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं से खरीदारी की जाती है, तो फॉरेन ट्रांजैक्शन शुल्क भी देना पड़ सकता है।
  • शर्तों की जानकारी आवश्यक: खरीदारी से पहले कार्ड प्रदाता की शर्तें और ऑफर्स की जानकारी लेना जरूरी है, जिससे अतिरिक्त शुल्क और जोखिमों से बचा जा सके।

कहां है रोक? क्या है नियम?

2013 से लागू नियमों के अनुसार, वित्तीय संस्थान और बैंक सोने की खरीद पर EMI सुविधा नहीं दे सकते। यह कदम देश के स्वर्ण भंडार की सुरक्षा के उद्देश्य से उठाया गया था। बैंक शाखाओं में क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीदने की अनुमति नहीं है। हालांकि, आभूषणों की खरीद पर ये पाबंदियां नहीं लागू होतीं, लेकिन कुछ बैंकों ने वहां भी EMI सुविधा को बंद कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here