नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए राहत की खबर है। परिवहन निगम इसी महीने शहर को 10 नई मिनी बसें उपलब्ध कराने जा रहा है। ये बसें 10 तयशुदा रूटों पर संचालित होंगी, जिससे शहर और आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इन मिनी बसों को खासतौर पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए लाया जा रहा है। उनके अनुसार, करीब दो करोड़ की आबादी को इस सुविधा से लाभ मिलेगा।
किन मार्गों पर मिलेंगी सुविधा
नई मिनी बसें इन प्रमुख रूटों पर चलेंगी—
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–रुबुरपूरा–झांझर–रन्हैरा
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–जेवर कट–जहांगीरपुर–लौदाना
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–परिचौक–जेवर–बिलासपुर–दनकौर–झाझर
- नोएडा–ग्रेटर नोएडा–परिचौक–जेवर–झुप्पा
- नोएडा–परिचौक–रबुपुरा–तिर्थली–कौली–गोविंदगढ़–कोठरा–झुप्पा
- नोएडा–खेड़मोड़–तकीपुर–अनवरपुर–चांदपुर–मोहद्दीनपुर
- नोएडा–सुरजपुर–दादरी–महावर
- नोएडा–बदौली–सुरजपुर–दादरी–कलौंदा
- नोएडा–डेहरा–झाल
- नोएडा–छायसा
महंगे विकल्पों पर निर्भरता कम होगी
फिलहाल, ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी न होने के कारण लोग प्राइवेट वाहनों, ऑनलाइन कैब और बाइक टैक्सी पर निर्भर रहते हैं, जो महंगे साबित होते हैं। मिनी बसों की शुरुआत से इन इलाकों के लोगों को सस्ता और सुगम विकल्प मिलेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मिनी बसें पहले से संचालित हो रही हैं और अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा भी इस सुविधा से जुड़ने जा रहा है।