भारतीय बाजार में फिलहाल निसान केवल मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी बेच रहा है, लेकिन अब कंपनी बजट एमपीवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान अपनी नई एमपीवी की टेस्टिंग कर रहा है और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है।
डिजाइन और लुक्स
देखी गई टेस्टिंग यूनिट पूरी तरह से ढकी हुई थी, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार इसका डिजाइन रेनो की काइगर से प्रेरित दिखता है। इसका लुक आधुनिक और स्पोर्टी होगा।
फीचर्स की संभावनाएं
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि निसान अपनी नई बजट एमपीवी में एलईडी हेडलाइट्स, रियर स्पॉयलर, 15 इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, छह एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स दे सकता है।
इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
नई एमपीवी में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प होगा। इसके अलावा, सीएनजी विकल्प की संभावना भी है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT विकल्प दिए जा सकते हैं।
लॉन्च की संभावित तिथि
कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि यह बजट एमपीवी भारतीय बाजार में 2026 की शुरुआत तक उपलब्ध हो सकती है।
निसान की यह नई एमपीवी बजट सेगमेंट में ग्राहकों को एक स्पोर्टी और फीचर-रिच विकल्प प्रदान करेगी, जिससे कंपनी की पेशकशों में और विविधता आएगी।