सहारनपुर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। शहर के दिल्ली रोड इलाके में स्थित टाटा कंपनी के एक बड़े डायमंड शोरूम को बीती रात निशाना बनाया गया। हैरानी की बात यह रही कि चोर इतनी सफाई से वारदात को अंजाम देकर निकल गए कि न तो कोई अलार्म बजा और न ही किसी को उनकी भनक लगी। इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड पर स्थित कैरटलेन टाटा डायमंड शोरूम में चोर देर रात छत के रास्ते दाखिल हुए। उन्होंने शोरूम की दीवार काटकर भीतर प्रवेश किया और वहां रखे कीमती हीरे व आभूषण समेट ले गए। चोरी का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ, जब रोज की तरह कर्मचारी शोरूम पहुंचे। अंदर का नजारा देख कर्मचारी सन्न रह गए और तुरंत इसकी सूचना शोरूम प्रबंधन और पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर एसपी सिटी व्योम बिंदल और एएसपी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शोरूम के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने न सिर्फ छत से प्रवेश किया, बल्कि सुरक्षा इंतजामों को भी नुकसान पहुंचाया। चोरी गए सामान की सही कीमत का आकलन किया जा रहा है, हालांकि शुरुआती अनुमान के मुताबिक नुकसान करोड़ों रुपये में हो सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही चोरी गए माल की वास्तविक कीमत स्पष्ट हो सकेगी।