गाजियाबाद। मोदीनगर के शेरपुर सौदा मार्ग पर मंगलवार सुबह फफराना ईंट भट्टे के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव सौंदा निवासी विपिन के रूप में हुई है। विपिन एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्यरत थे। शव के पास उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी बल तैनात किया। शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को हादसा मान रही है। निवाड़ी और मोदीनगर पुलिस सीमा विवाद में उलझी हुई है।

एक और मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र की ईदगाह कालोनी से सामने आया है। यहां मामूली विवाद के दौरान एक युवक ने युवती शबाना के साथ मारपीट की। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। शबाना के अनुसार, उनके परिवार और दूसरे पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार शाम को आरोपित ने गाली-गलौज के बाद मारपीट की और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।