मुजफ्फरनगर। गुजरात के अहमदाबाद में संदिग्ध आतंकी के रूप में पकड़े गए बुढ़ाना के दो मदरसे के छात्रों के मामले के बाद जिले में सभी मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों की जांच शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत विशेष रूप से बाहरी छात्रों के बारे में पूरी जानकारी एकत्र की जाएगी।
गौरतलब है कि पांच दिन पहले अहमदाबाद में एटीएस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में से दो युवकों ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मदरसे में शिक्षा प्राप्त की थी। दोनों की गिरफ्तारी के बाद से मदरसे पर खुफिया विभाग और पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
जांच एजेंसियां लगातार मदरसों में जाकर जानकारी जुटा रही हैं। जिले के सभी मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के नाम, उनके रहन-सहन की जानकारी और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि कौन से मदरसे में कितने बाहरी छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और खुफिया विभाग को इसे प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश दिया है।