कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व से एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना रविवार शाम चामराजनगर जिले के केक्कनहल्ली रोड पर हुई। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि हाथी युवक को देखकर आक्रामक हो जाता है और उसका पीछा करता है। भागते-भागते युवक सड़क पर गिर जाता है, जिसके बाद हाथी उसे पैरों से जोरदार लात मारने की कोशिश करता है। यह दृश्य देख आसपास मौजूद लोग डर के मारे सहम जाते हैं।
युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वन्यजीव प्रेमी तथा आम लोग युवक की लापरवाही की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर @thales_yoga नाम के यूजर ने बताया कि युवक फ्लैश कैमरे से हाथी की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था, जिससे अचानक आई रोशनी ने हाथी को परेशान कर दिया और वह आक्रामक हो गया। सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि हाथी आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन बेवजह उकसाने पर खतरनाक भी हो सकते हैं। साथ ही जंगली जानवरों के इतना करीब जाना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।