Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपनी लोकप्रिय Splendor (स्प्लेंडर) सीरीज की मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। स्प्लेंडर सीरीज अब 500 रुपये से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, मोटरसाइकिलों में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य मोटरसाइकिलें भी महंगी हो गई हैं। 

Hero Splendor iSmart

कितनी है नई कीमत
स्प्लेंडर सीरीज की बाइक की नई एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट 

वैरिएंट्सनई कीमत (रुपये)पुरानी कीमत (रुपये)
Splendor Plus69,38068,590
Splendor Plus i3S70,70069,790
Splendor Plus i3S Matte Shield Gold71,70070,790
Splendor Plus 100 Millionबंद 
Super Splendor Drumबंद 
Super Splendor Discबंद 
2022 Super Splendor Drum75,70074,700
2022 Super Splendor Disc79,60078,600

Hero Super Splendor BS6

बंद किए कुछ वैरिएंट्स
कीमतों में मामूली बढ़ोतरी के अलावा, कंपनी ने पहले बेचे गए कुछ वैरिएंट्स को भी लाइनअप से बंद कर दिया है। हीरो ने सुपर स्प्लेंडर के पुराने वर्जन और मोटरसाइकिल के 100 मिलियन एडिशन को हटा दिया है। 

Hero Splendor Plus

इंजन और पावर
हीरो सुपरस्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में बीएस6 मानक वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 10.72 bhp का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,000 rpm पर 7.91 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

Hero Splendor Plus

कितनी हुई बिक्री
इस बीच, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने मार्च 2022 में दोपहिया वाहनों की 4,50,154 यूनिट्स बेची हैं। स्प्लेंडर की निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,15,764 दोपहिया वाहन बेचे, जबकि 34,390 यूनिट्स को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया। कंपनी ने कहा कि यह पिछले महीने बेची गई यूनिट्स के मुकाबले क्रमिक मासिक बढ़ोतरी है क्योंकि उसने फरवरी 2022 में 3,58,254 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की थी।