नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: यह काम पूरा होते ही सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल बढ़ रही है, लेकिन इनकी ज्यादा कीमत कहीं ना कहीं अधिकतर लोगों को इन्हें खरीदने से रोक देती है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उनका कहना है कि देश में अभी एक बड़ा काम चल रहा है और जैसे ही ये पूरा होगा, तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में भारी कमी आएगी.

नितिन गडकरी महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों को प्रदूषण का बड़ा जिम्मेदार बताया और कहा कि इसमें कमी लाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट होना बेहद जरूरी है.

इस काम के पूरा होने का है इंतजार

नितिन गडकरी का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की कॉस्ट में बड़ी लागत बैटरी की होती है. जैसे ही ‘देश में लीथियम आयन बैटरी की लागत में कमी आएगी, इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम नीचे आने लगेंगे.’ उन्होंने ये भी कहा कि 2030 तक भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में नंबर-1 होगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में लीथियम आयन बैटरी की कीमतें तेजी से नीचे आई हैं. आज की तारीख में ये 100 डॉलर प्रति किलोवाट के रेट पर आ चुकी हैं. कुछ साल पहले ये 150 डॉलर प्रति किलोवाट थी. इसमें आगे और कमी आती है, तो इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे.

उन्होंने कहा कि भारत में नई बैटरी टेक्नोलॉजी पर रिसर्च हो रहा है. लीथियम आयन की जगह हम जिंक-आयन, सोडियम-आयन और एल्युमीनियम-आयन जैसी बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं.

घटेगा प्रदूषण और देश के बचेंगे 22 लाख करोड़

नितिन गडकरी ने प्रदूषण को भारत की सबसे बड़ी समस्या बताया. साथ ही बोले कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर इसके सबसे बड़े कंट्रीब्यूटर्स में से एक है. ऐसे में बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल पॉल्युशन को कम करने में मदद करेंगे. इतना ही नहीं देश को अभी पेट्रोलियम के आयात पर हर साल 22 लाख करोड़ रुपये खर्च करना पड़ता है. ईवी पर शिफ्ट होने से इसकी बचत होगी और देश की प्रगति के लिए ये काफी अहम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here