पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी, दोपहिया वाहनों की मांग घटी

देश में अप्रैल 2025 में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, अप्रैल में 3,48,847 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 3,35,629 था। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि यह अब तक का रिकॉर्ड है।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट

सियाम की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 17% की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कुल 14,58,784 इकाइयां बिकीं, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 17,51,393 था। स्कूटर की बिक्री 6% घटकर 5,48,370 इकाइयों पर आ गई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 23% की कमी आई। वहीं, मोपेड की बिक्री में भी 8% की गिरावट दर्ज हुई।

नई नियामक व्यवस्था और ई-20 पेट्रोल

मेनन ने बताया कि अप्रैल 2025 से मोटर वाहन उद्योग ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी) 2 रेगुलेशन के दूसरे चरण को लागू कर दिया है। इसके साथ ही पूरे देश में ई-20 अनुरूप पेट्रोल वाहनों को भी पेश किया गया है, जो 20% एथनॉल और 80% पेट्रोल के मिश्रण पर चल सकते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन रेंटल सेवा

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के रेंटल के लिए वर्टेलो के साथ साझेदारी की है। टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने कहा कि इस साझेदारी से इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन को अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here