शनिवार रात ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन रूप से उतरना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, विमान ने एक विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी और रात करीब 9:30 बजे सुरक्षित लैंडिंग की गई।
हवाई अड्डा प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही पायलट ने ईंधन की कमी की जानकारी दी, तत्काल आपातकाल की घोषणा की गई और लैंडिंग की अनुमति दी गई। पूरा ऑपरेशन तेज़ी और दक्षता के साथ पूरा किया गया। वर्तमान में विमान एयरपोर्ट पर खड़ा है और केंद्र सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद उसमें ईंधन भरा जाएगा।