मंडी (हिमाचल प्रदेश)। जिले के नाचन क्षेत्र स्थित तुन्ना में एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दस से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके की ओर रवाना हो गई, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि शीतला ट्रैवेल्स की यह बस जहल की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।